'सेक्रेड गेम्स 2' से 'बॉस' तक, अगस्त में रिलीज होंगी ये 6 धांसू वेब सीरीज
By मेघना वर्मा | Updated: August 2, 2019 17:22 IST2019-08-02T17:22:00+5:302019-08-02T17:22:00+5:30
अगस्त के इस महीने में डिजिटल वर्ल्ड में कई सारी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इसमें नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सेक्रेड गेम्स 2, एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी पर रिलीज होने वाली बॉस और जी 5 पर रिलीज होने वाली सीरीज बरौत हाउस है।

















