googleNewsNext

अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंची पायल घोष, बताया अब तक चुप क्यों थी?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2020 16:20 IST2020-09-22T16:20:10+5:302020-09-22T16:20:10+5:30

एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाने के बाद सोमवार यानी 21 सितंबर की देर रात को पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। हालांकि पुलिस स्टेशन पर कोई महिला ऑफिसर नहीं होने की वजह से शिकायत नहीं दर्ज करवा पाईं है। बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि साल 2014 में अनुराग ने उनका शोषण करने की कोश‍िश की थी। पायल घोष ने ये आरोप सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लगाया, जिसके बाद से ये सवाल उठने लगे कि आख‍िर वो इनते सालों तक तक चुप क्‍यों थीं? पायल ने इस बारे में एक बार फिर अपनी बातें खुलकर मीडिया के सामने रखीं और इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो अब तक क्यों चुप थी? #MeeToo#AnuragKashyap#PayalGhosh

टॅग्स :पायल घोषअनुराग कश्यप# मी टूयौन उत्पीड़नpayal ghoshAnurag Kashyap#MeToosexual harassment