Neha Dhupia-Angad Bedi ने किया दूसरे बच्चे का ऐलान, बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर फैंस को दी न्यूज!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2021 16:31 IST2021-07-19T16:30:53+5:302021-07-19T16:31:03+5:30
बॉलीवुड actress नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने दूसरी बार गुड न्यूज़ शेयर की है. सोशल मीडिया के जरिए कपल ने दूसरे बच्चे का एलान किया है. इसके लिए बेबी बंप के साथ नेहा और अंगद ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की है और खास कैप्शन दिया है.पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही इस बार भी नेहा धूपिया ने अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखते हुए सीधे फैंस को बेबी बंप तस्वीरों के साथ ही गुड न्यूज़ दी है.

















