googleNewsNext

मणिकर्णिका ट्रेलर रिलीज, झांसी की रानी के किरदार में कंगना ने डाल दी है जान

By धीरज पाल | Updated: December 18, 2018 20:13 IST2018-12-18T20:13:21+5:302018-12-18T20:13:21+5:30

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) का ट्रेलर मंगलवार (18 दिसंबर) को रिलीज हो गया। कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में भारत में अंग्रेजों से निजात पाने केलिए हुई 1857 की क्रांति के समय को दिखाया जाएगा। मुख्य किरदार झांसी की रानी होंगी, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वीरगति प्राप्त की थी।

 

टॅग्स :मणिकर्णिकाकंगना रनौतManikarnika The Queen of JhansiKangana Ranaut