googleNewsNext

कैसी है कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका, वीडियो में देखें Quick Movie Review

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2019 08:57 IST2019-01-24T21:08:48+5:302019-01-25T08:57:18+5:30

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' इसी हफ्ते 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। वीडियो में देखें फिल्म का वन वर्ड रिव्यू। फिल्म में खास बात ये है कि रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर अंग्रेजों से लड़ते हुए वीरगति को पाने तक की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में दिखेंगी।  कंगना पहली बार इस तरह के किरदार को पर्दे पर निभाती नजर आने वाली हैं। वहीं, 125 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में बनाया गया है। जबकि कहा जा रहा है कि पहले फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था लेकिन कुछ सीन्स को री-शूट किया गया जिसके बाद इसका बजह 125 करोड़ के पास पहुंच गया। फिल्म कंगना रनोट के अलावा अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, निहार पंड्या, जीशु सेनगुप्ता, यश टोंक, मिष्ठी सहित अन्य स्टार नजर आएंगे।अमिताभ बच्चन फिल्म में नेरेटर का रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है।

टॅग्स :मणिकर्णिकाकंगना रनौतManikarnika The Queen of JhansiKangana Ranaut