googleNewsNext

Kishore Kumar Death Anniversary: इस घटना के बाद अशोक कुमार ने फिर कभी नहीं मनाया अपना जन्मदिन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 13, 2019 13:34 IST2019-10-13T13:34:12+5:302019-10-13T13:34:27+5:30

Kishore Kumar Death Anniversary: किशोर कुमार ने अपनी करियर की शुरुआत 1946 में आई फिल्म शिकारी से की थी। इस फिल्म में उनके बड़े भाई अशोक कुमार लीड रोल में थे। इसके अलावा दोनों ने भाई-भाई, दूर का राही, चलती का नाम गाड़ी और बंदी जैसी शानादर फिल्मो में साथ काम किया. किशोर कुमार हर दिल के अजीज थे. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी सुरीली आवाज़ उनके होने का एहसास कराती है. सिंगिंग ही नहीं, किशोर दा एक्टिंग, प्रोडक्शन, म्यूजिक और डायरेक्शन में भी माहिर थे. बतौर एक्टर उन्हीने 'हॉफ़ टिकेट', 'पड़ोसन' और 'झुमरु' जैसी कई फ़िल्मों में काम किया.

टॅग्स :किशोर कुमारKishore Kumar