Bollywood Singer Kanika Kapoor का Blood Plazma लेने से अस्पताल का इंकार, जानिए क्या है वजह!
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 12, 2020 16:41 IST2020-05-12T16:41:28+5:302020-05-12T16:41:28+5:30
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी प्लाज्मा दान नहीं कर पाएंगी। केजीएमयू ने उनकी फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए ये फैसला लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद कनिका कपूर ने 27 अप्रैल को कोरोना पतिएन्र्स के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया था। जानिए क्या है वजह

















