googleNewsNext

20 साल बाद हुआ कमाल, फिर से साथ नजर आए माधुरी-संजय

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 13, 2019 16:41 IST2019-03-13T16:41:53+5:302019-03-13T16:41:53+5:30

आखिरकार कारण जोहर की मल्टीस्टारर फ़िल्म कलंक का टीज़र रिलीज़ हो गया है । टीज़र रिलीज के मौके पर फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।  इवेंट पर आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा के साथ माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी मौजूद थे.... संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 20 सालों बाद बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई  देंगे ।

टॅग्स :कलंकसंजय दत्तKalankSanjay Dutt