googleNewsNext

फन्ने खान' का ट्रेलर रिलीज, देखें लोगों का लाइव रिएक्शन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 6, 2018 16:23 IST2018-07-06T16:23:28+5:302018-07-06T16:23:28+5:30

फिल्म ‘फन्ने खां’ का ट्रेलर  रिलीज कर दिया गया है। इस आगामी फिल्म अनिल कपूर, ऐ�..

फिल्म ‘फन्ने खां’ का ट्रेलर  रिलीज कर दिया गया है। इस आगामी फिल्म अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की आने वाली यह फिल्म इन्हीं तीनों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी। 

ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि ये फिल्म फन्ने खान की बेटी पर बनी है, जो बड़ी गायिका बनने का सपना देखती है लेकिन अपने बढ़े हुए वजन और गलत तरीकों के कारण जमाने के सामने अपने आप को हारा हुआ महसूस करती है। खास बात ये है फिल्म में अनिल कपूर ऑटो ड्राइवर के रूप में नजर आ रहे हैं।

 

टॅग्स :फने खानअनिल कपूरFanne KhanAnil Kapoor