Dilip Kumar Funeral: नम आंखों से Saira Bano, परिवार और फैंस ने दी विदाई, Amitabh Bachchan हुए शामिल!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2021 19:06 IST2021-07-07T19:06:12+5:302021-07-07T19:06:28+5:30
बॉलीवुड ने अपने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को खो दिया. एक ऐसा अभिनेता जिनके लोग ही फैन नहीं थे, खुद पूरा बॉलीवुड उनका फैन था. हमेशा हमेशा के लिए दुनिया से विदा हुए दिलीप कुमार. दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था. सायरा बानो ने नम आंखों से दिलीप कुमार को कब्रिस्तान जाकर अंतिम विदाई दी.

















