googleNewsNext

Dilip Kumar को याद करके Dharmendra ने शेयर की VIDEO, कही ये बड़ी बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2021 15:44 IST2021-07-09T15:43:44+5:302021-07-09T15:44:18+5:30

 

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को इस दुनिया से रुख्सत हुए अब दो दिन हो चुके हैं. मगर बड़े भाई जैसा मानने वाले एक्टर धर्मेंद्र उनको याद करके बार-बार भावुक हो जाते हैं. आज फिर उन्होंने दिलीप साहब की याद में एक वीडियो पोस्ट किया है इस वीडियो में उन्हें याद करते हुए धर्मेंद्र ने बताया है कि कैसे वो दिलीप साहब को देख-देखकर एक्टर बने और खुद से सवाल किया करते थे कि क्या मैं कभी दिलीप कुमार बन पाऊंगा.

टॅग्स :दिलीप कुमारधर्मेंद्रDilip KumarDharmendra