googleNewsNext

जुहू में पार्लर सेशन में बाद इस बिंदास लुक में स्पॉट हुईं अमीषा पटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2018 13:36 IST2018-11-28T13:36:39+5:302018-11-28T13:36:39+5:30

 

हाल ही में अमीषा पटेल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। अमीषा की इस फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' ने अब तक 3 दिनों में 4 करोड़ 30 लाख की कमाई कर ली है, इस फिल्म में अमीषा के अपोजिट सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर करीबन 17 साल बाद कमबैक किया है। अमीषा का यह बेहद बिंदास लुक सैलून सेशन के बाद जुहू में स्पॉट किया गया है, इस दौरान अमीषा तस्वीरें क्लिक कराती भी नजर आईं।

टॅग्स :अमीषा पटेलबॉलीवुड अभिनेत्रीAmeesha Patelbollywood actress