googleNewsNext

सीने में दर्द के बाद Actress Deepti Naval ने कराई Angioplasty, सेहत में सुधार!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 21, 2020 13:00 IST2020-10-21T13:00:30+5:302020-10-21T13:00:30+5:30

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिलों में आज तक राज करती हैं।दीप्ति नवल ने मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में एंजियोप्‍लास्‍टी हुई। उन्‍हें मनाली में हार्ट अटैक का दौरा पड़ा था। अब एक्ट्रेस की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि एक्ट्रेस अब ठीक हैं।दीप्ति को रविवार को पहला हार्ट अटैक का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्‍हें कार्डियक केयर ऐंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।

टॅग्स :बॉलीवुड अभिनेत्रीbollywood actress