Auto Expo 2018: भारत में धूम मचाएगी ये fully इलेक्ट्रिक कार, VIDEO में देखें इसका फर्स्ट लुक
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 8, 2018 19:35 IST2018-02-08T19:34:32+5:302018-02-08T19:35:30+5:30
कार निर्माता कंपनी uniti ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया। कंपनी के मुताबिक इस�..
कार निर्माता कंपनी uniti ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया। कंपनी के मुताबिक इसकी अधिकत स्पीड 160 किलोमीटर यानी करीब 100 मील है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह 0-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 3.5 सेंकड में ही पकड़ सकती है। वहीं यह हाइवे पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी दौड़ सकती है।

















