Auto Expo 2018: Hyundai swachh pan की लॉन्चिंग में कुछ इस अंदाज में पहुंचे शाहरुख खान, देखें वीडियो
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 8, 2018 19:18 IST2018-02-08T18:51:39+5:302018-02-08T19:18:18+5:30
ऑटो एक्सपो 2018 में मारुति, होंडा जैसी दिग्गज कंपनियो ने अपनी नई कारें पेश कर दी है। इसके साथ ही हुंड...
ऑटो एक्सपो 2018 में मारुति, होंडा जैसी दिग्गज कंपनियो ने अपनी नई कारें पेश कर दी है। इसके साथ ही हुंडई ने भी अपनी नई कार Elite i20 Facelift और Ioniq को उतारा है। जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि i20 की कीमत 5।34 लाख रुपये है। डई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार IoniQ पेश की है। हुंडई IoniQ इसके तीन अलग-अलग मॉडल की लाइन-अप का हिस्सा है। इस मौके पर हुंडई के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान भी ऑटो एक्सपो में शामिल हुए।

















