लाइव न्यूज़ :

भारत का वेनिस कहे जाते हैं ये 5 शहर, यहां इश्क चढ़ता है परवान

By मेघना वर्मा | Updated: June 12, 2018 14:51 IST

लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित राज्य है जहां बहुत से बीच हैं, जहां पानी में नीला और हरा रंग नजर आता है वहीं बीच पर सफेद रंग की रेत है।

Open in App

अक्सर लोग अपना वेकेशन मनाने या अपना हनीमून मनाने देश के बाहर का रूख करते हैं। कोई पेरिस जाता है तो कोई सिंगापुर, किसी को लंदन भाता है तो किसी को स्वीजरलैंड मगर कपल के बीज सबसे ज्यादा जिस टूरिस्ट स्पॉट का क्रेज बना रहता है वो है वेनिस। अपने पार्टनर की बाहों में बाहें डाले लोग यहां पानी पर चलती बोट में बैठना चाहते हैं। अमिताभ बच्चन और जिनत अमान की तरह दो लफ्जों की है दिल की कहानी...गाना गाते हैए अपना क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि ऐसे ही रोमांटिक जगह और पार्टनर के साथ एक खास समय आप भारत में भी बिता सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देश का वेनिस कहा जाता है। आप भी इस वेकेशन जाइए भारत के इन खूबसूरत शहरों में और अपनी छुट्टियों को बनाइए और भी खास 

1. श्रीनगर

देश के सिर पर सजा ये खूबसूरत ताज देश ही नहीं बल्कि विदेश में जाना जाता है। यहां विदेशी सैलानियों के साथ विदेशी कपल्स भी आते हैं। यहां की सुन्दर घाटियां, झीलें, ऊंचे पहाड़ और डल झील का खूबसूरत नजारा आपको किसी और ही दुनिया में ले जाएगा। आप अपने पार्टनर के साथ डल लेक में शिकारे पर बैठेंगें तो वेनिस की खूबसूरती को कम ही आंकेगें। अपने पार्टनर के साथ आप यहां हाउसबोट पर रूकने का भी मजा ले सकते हैं।

2. कुर्ग

भारत का दक्षिणी हिस्सा आपको अनायास ही अपनी ओर खींच लेगा। यहां के हरे-भरे नजारे आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेंगे। चारों ओर से आने वाली कॉफी और चाय की खूशबू आपको अपने पार्टनर के और करीब ले जाएगी। आपको यहां अपने पार्टनर के साथ ट्रेकिंग, बोटिंग और राफ्टिंग करने का मौका मिल सकता है। यहां की हसीन वादियों में आप अपने और अपने पार्टनर के और करीब आ जाएगें।

ये भी पढ़े- दोस्तों के साथ मॉनसून का लेना हो मजा तो बेस्ट हैं ये 5 टूरिस्ट स्पॉट

3. एलेप्पी

दक्षिण भारत की एक और जगह अपने आप में खास है। इसे भी दक्षिण का वेनिस माना जाता है। मुन्नार के पास बसे एलेप्पी यानी ब्लैक वॉटर में में हाउस बोट पर चलने का मजा आप ले सकते हैं। अगर आप कुकिंग के शौकीन हैं तो आप यहां के हाउस बोट में अपनी पसंद का खाना खुद भी बना सकते हैं। एक विशाल क्षेत्र में फैले इस ब्लैक वॉटर में आप दिन भर बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।

4. लक्षद्वीप

लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित राज्य है जहां बहुत से बीच हैं, जहां पानी में नीला और हरा रंग नजर आता है वहीं बीच पर सफेद रंग की रेत है। लक्षद्वीप द्वीप की उत्तपत्ति प्राचीनकाल में हुए ज्वालामुखीय विस्फोट से निकले लावा से हुई है। यहां के शांत बीच पर बैठकर आप अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक पलों को बिता सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रैवेलिंग के दौरान दिखना चाहते हैं स्टाइलिश तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

5. कसोल

हिमाचल प्रदेश का गांव कसोल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अपनी खूबसूरती और शांति के चलते ये गांव इजरायली के लोगों की पसंद बना हुआ है। यहां इजरायल से इतने लोग आते हैं कि यहां के रेस्टोरेंट में इजरायली खाना भी आसानी से मिल जाता है। वेनिस के साथ कसोल को छोटा इजरायल भी कहा जाता है।

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते