घूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2022 05:15 PM2022-10-21T17:15:41+5:302022-10-28T15:21:29+5:30
जॉय राइडर्स एक ऐसा साधन है जिसके जरिये आप किराये पर गाड़िया ले सकते हैं। इसके दाम भी बेहद कम हैं। यहां आपको राइड के लिए इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर स्कूटी तक मिलेगी।
आजकल की दौड़ती-भागती जिंदगी में सभी को अपना काम आसानी से करने के लिए किसी भी साधन की जरूरत होती है। इस दौर में आपके पास एक गाड़ी होना बस एक जरूरत नहीं हैं बल्कि आपकी एक सोशल इमेज भी बनाता हैं, फिर चाहे वो आपके दोस्तों के सामने हो या किसी और के सामने।
हालांकि सबसे बड़ी समस्या तो यही है कि आखिर हम कितनी नई गाड़ी खरीद सकते हैं। तो आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए आ रहे है जॉय राइडर्स जो न ही केवल आपको किराये पर गाड़ियों की सुविधा दे रहे हैं बल्कि उसी के साथ-साथ बहुत से जरूरतमंदों के रोजगार का साधन भी बन रहा है।
जॉय राइडर्स की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
क्या है जॉय राइडर्स ?
जॉय राइडर्स एक, ऐसा साधन है जिसके जरिये आप किराये पर गाड़ियां ले सकते हैं। इस कंपनी की शुरुआत विपुल रत्नम ने साल 2017 में राजस्थान के दो बड़े शहर कोटा और जयपुर से की थी। कंपनी को शुरू करने के पीछे उनका बस एक ही मकसद था कि वो लोगो को कम समय और कम खर्चे में अपनी गाड़ी जैसा आनंद दे सके।
कोविड महामारी के दौरान कंपनी को बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ा। साथ ही ये डर भी कि क्या उनका यह बिजनेस करने का फैसला सही है? लेकिन उन्होंने ने हार नहीं मानी और खड़े रहे। यही वजह रही कि आज यह कंपनी खड़ी है और आने वाले समय में ये खुद को और भी शहरों में बढ़ाना चाहती है।
जॉय राइडर्स ने अपने ग्राहकों और पर्यावरण दोनों को ध्यान में रखते हुए हर वो गाड़ियां रखी है जो ग्राहक को पसंद के साथ साथ उनके आराम का भी ध्यान दे। इनके पास आपको इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर स्कूटी तक मिलेगी। मूल तौर पर इनकी सेवाएं राजस्थान के उन दो शहरो में है जो या तो स्टूडेंट्स से भरे रहते है या टूरिस्ट से। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन्होने अपने राइड की किमत 20 रुपए प्रति घंटा रखी है ताकि कोई भी राइडर आसानी से राइड का मजा ले सके।
कस्टमर्स से जुड़ी खास सुविधाएं
अपने ग्राहकों के सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह कंपनी हर वो सुविधा देती है जो एक वाहन चालक या राइडर के लिए जरुरी होती है। जैसे- हेलमेट, राइडिंग गियर्स और भी बहुत कुछ। इसी के साथ साथ यह इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि अगर कोई इनकी गाड़ी बाहर ले कर जाना चाहता है, तो उसको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
यहाँ पर आपकी गाड़ी पर बस एक पीले रंग की नाम प्लेट लगी मिलेगी, जिससे यह पता लग जायेगा की यह वाहन कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही है। साथ ही साथ यहाँ हर उन बातो का ध्यान रखा जाता है जो ग्राहक के लिए जरूरी है। तो अगर आपको भी घूमने-फिरने का शौक है और आप कम पैसों में जयपुर और कोटा की गलियों का आनंद लेना चाहते हैं तो जॉय राइडर्स आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
यहाँ पर आपको बस अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करना है और अपनी राइड बुक करनी है। अगर आप कोटा में है तो आपको राइड बुक करने के लिए जाना होगा कुन्हारी और तलवंडी जो कि जॉय राइडर्स के पिकउप पॉइंट है। अगर आप जयपुर में है तो आपको सिंधी कैंप, मालवीय नगर और वैशाली में आसानी से यह सुविधा प्राप्त हो जाएगी। आप इनकी वेबसाइट और इनके ग्राहक सेवा नंबर पर भी कॉल कर सकते है। जॉय राइडर्स के साथ कही भी घूमना फिरना बहुत ही आसान बन जाता है।