Travel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

By मनाली रस्तोगी | Published: April 28, 2022 01:18 PM2022-04-28T13:18:44+5:302022-04-28T13:22:05+5:30

आप अपने पूरे परिवार के साथ इस बार शिमला जाने का प्लान बना लीजिए। अगर आप शिमला जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि आखिर शिमला ही क्यों। दरअसल, शिमला एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है।

If you are planning to visit Shimla in summer then definitely explore 4 places | Travel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Travel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Highlightsशिमला हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है।शिमला का नाम देवी काली के अवतार श्यामला माता के नाम पर पड़ा है।

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में जहां एक ओर गर्मी का सितम जारी है तो वहीं अब पेरेंट्स सोच रहे होंगे इस बार बच्चों को वेकेशन के लिए कहां लेकर जाया जाए। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो इसका सीधा सा जवाब है कि कोई हिल स्टेशन। दरअसल, गर्मी के मौसम में किसी हिल स्टेशन जाने का मजा ही कुछ और होता है। 

ऐसे में आप अपने पूरे परिवार के साथ इस बार शिमला जाने का प्लान बना लीजिए। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला यहां का सबसे बड़ा शहर है, जिसका नाम देवी काली के अवतार श्यामला माता के नाम पर पड़ा है। अगर आप शिमला जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि आखिर शिमला ही क्यों। दरअसल, शिमला एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। शिमला हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है। तो चलिए जानते हैं कि शिमला जाने पर आप कौन-कौन सी जगहें घूम सकते हैं। 

मॉल रोड

अगर आप स्ट्रीट शॉपिंग के शौकीन है तो एक बार मॉल रोड जरूर जाएं। पर्यटकों के बीच यहां के कैफे, रेस्ट्रॉन्ट, होटल और सोशल हैंगआउट काफी मशहूर हैं। 

जाखू हिल्स

अगर आपको खूबसूरत नजारा देखना है तो जाखू हिल्स जाएं। ये शिमला के पास एक ऊंची चोटी है जो अल्पाइन पेड़ों से घिरी है। 

क्राइस्ट चर्च 

उत्तरी भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च क्राइस्ट चर्च ही कहा जाता है, जोकि 1857 का बना है। ये चर्च शिमला के प्रमुख स्थलों में से एक है।

तारा देवी मंदिर 

शिमला जाने पर तारा देवी मंदिर जाना तो जरूर बनता है। माना जाता है कि ये मंदिर 250 वर्ष पुराना है, जोकि तारा पर्वत नामक पहाड़ी के ऊपर स्थित है। ये मंदिर शिमला का बेहद मशहूर मंदिर है। 

Web Title: If you are planning to visit Shimla in summer then definitely explore 4 places

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे