लाइव न्यूज़ :

Xiaomi Redmi Note 6 Pro आज पहली बार बिकेगा, ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत मिल रही भारी छूट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 23, 2018 12:15 PM

बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 चार कैमरे दिए गए हैं। शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो की बिक्री शुक्रवार यानी 23 नवंबर से शुरू होगी। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीदा जा सकेगा।

Open in App
ठळक मुद्देरेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता हैरेडमी नोट 6 प्रो की बिक्री शुक्रवार यानी 23 नवंबर से शुरू होगीरेडमी नोट 6 प्रो की बिक्री शुक्रवार यानी 23 नवंबर से शुरू होगी

चीनी कंपनी शाओमी ने अपना रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Redmi Note 6 Pro को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर कंपनी की ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत खरीद सकते हैं। बता दें कि बाजार में आया नया स्मार्टफोन कंपनी ने पॉपुलर स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर

भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो के दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 6 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा।

लॉन्च ऑफर के तहत, शुक्रवार यानी 23 नवंबर को होने वाले ब्लैक फ्राइडे सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। शुक्रवार की सेल में इसके दोनों ही वैरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। महंगा वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अगर आप HDFC कार्ड से फोन को खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो की ओर से 2,400 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो शाओमी ने फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम ड्यूल वीओएलटीई सपॉर्ट करता है यानी एक साथ दोनों सिम स्लॉट पर 4जी वीओएलटीई सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, EIS और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी नए रेडमी नोट 6 प्रो से स्पष्ट व शार्प तस्वीरें ली जा सकेंगी। रियर कैमरा एई ऐनहेंसमेंट के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का कहना है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी है। बैटरी क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलोजी सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है। 

टॅग्स :शाओमीफ्लिपकार्टब्लैक फ्राइडे सेलसेलस्मार्टफोनजियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: ऑफिस के माहौल से तंग आकर नौकरी को कर दिया गुडबाय, फिर फेयरवेल पार्टी रखकर ढोल की थाप पर किया डांस

कारोबारXiaomi, OPPO संग Samsung पर चीनी कीबोर्ड ऐप्स में बड़ी खामी, यूजर्स द्वारा टाइप करने से पता चलता है सबकुछ

भारतNita Ambani: अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचीं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीपॉपकॉर्न लेकर हो जाएं तैयार, इस हफ्ते फिल्म योद्धा, मर्डर मुबारक और लाल सलाम जैसी 6 फिल्में होंगी रिलीज

बॉलीवुड चुस्कीMiss World 2024 इवेंट में नीता अंबानी को मिला खास सम्मान, इस अवार्ड से नवाजी गईं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत

टेकमेनियाभारत में WhatsApp ने बनाया 'अकाउंट बैन' करने में नया रिकॉर्ड, 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 76 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके हैं प्रतिबंधित

टेकमेनिया'एक्स' पर क्या चल रहा है वायरल?, जानने के लिए यहां क्लिक करें, क्या है माजरा, यहां समझिये

टेकमेनियाभारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में

टेकमेनिया5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े