भारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 26, 2024 11:20 AM2024-03-26T11:20:28+5:302024-03-26T11:24:59+5:30

आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। दावुलुरी ने पनोस पानाय की जगह यह भूमिका संभाली है।

indian-born Pawan Davuluri becomes the Chief of Microsoft Windows, is a graduate from IIT Madras, know about him | भारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में

फाइल फोटो

Highlightsआईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नये प्रमुख दावुलुरी ने पनोस पानाय की जगह ली है, जो अमेज़न में शामिल होने के लिए माइक्रोसॉफ्ट छोड़ गये थे पवन दावुलुरी पिछले 23 वर्षों से अधिक समय से माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़े हुए हैं

नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। दावुलुरी ने पनोस पानाय की जगह यह भूमिका संभाली है। पनाय ने साल 2023 में अमेज़न में शामिल होने के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के प्रमुक का पद छोड़ दिया था। पवन दावुलुरी न केवल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ बल्कि सरफेस के भी चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार दावुलुरी आईआईटी मद्रास से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में चीफ की जिम्मेदारी संभालने के साथ दावुलुरी सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे अन्य भारतवंशियों के साथ अमेरिका में तकनीकी कंपनियों में नेतृत्व करने वालों की कतार में शामिल हो गये हैं।

माइक्रोसॉफ्ट में उपकरण विभाग के प्रमुख राजेश झा के कंपनी के कर्मचारियों को किये आंतरिक मेल में पवन दावुलुरी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पारखिन के प्रस्थान पर दावुलुरी की नियुक्ती का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि दावुलुरी अब कंपनी में सीधे राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने अपने मेल में कहा, "पवन दावुलुरी के पद संभालने से हम नये एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड के उपकरणों के निर्माण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने में सक्षम होंगे। दावुलुरी इस टीम का नेतृत्व करेंगे और मुझे रिपोर्ट करेंगे। वहीं शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन और उनकी टीमें सीधे पवन को रिपोर्ट करेंगी। विंडोज़ टीम एआई, सिलिकॉन और माइक्रोसॉफ्ट एआई टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी।''

बताया जा रहा है कि दावुलुरी पिछले 23 वर्षों से अधिक समय से माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईआईटी मद्रास के बाद मैरीलैंड विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और उसके बाद से माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए थे।

अपने मेल में राजेश झा ने टीम को माइक्रोसॉफ्ट एआई संगठन की स्थापना के बाद विंडोज और वेब एक्सपीरियंस (डब्ल्यूडब्ल्यूई) टीम के भीतर संगठनात्मक परिवर्तनों के बारे में सूचित किया। विंडोज एक्सपीरियंस और विंडोज के साथ डिवाइसेज का एक्सपीरियंस में डिवीजन विलय का उद्देश्य पवन दावुलुरी के नेतृत्व में एआई युग के लिए सिस्टम, अनुभव और डिवाइस को समग्र रूप से विकसित करना है। शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन सीधे दावुलुरी को रिपोर्ट करेंगे।

Web Title: indian-born Pawan Davuluri becomes the Chief of Microsoft Windows, is a graduate from IIT Madras, know about him

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे