Upcoming Movies OTT Releases This Week from 14 to 17 March 2024
पॉपकॉर्न लेकर हो जाएं तैयार, इस हफ्ते फिल्म योद्धा, मर्डर मुबारक और लाल सलाम जैसी 6 फिल्में होंगी रिलीज By संदीप दाहिमा | Published: March 13, 2024 06:44 PM2024-03-13T18:44:03+5:302024-03-13T18:44:03+5:30Next Next इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें पहले नंबर पर है रजनीकांत की लाल सलाम जो 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दूसरे नंबर पर है पंकज त्रिपाठी सारा अली खान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'मर्डर मुबारक' जो 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कुंग फू पांडा 4 की बात करें तो ये एक इस बार आध्यात्म के रास्ते पर है पो पिंग, फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है। पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 14 मार्च को जी 5 पर रिलीज होने जा रही है। तेजा सच्चा की फिल्म हनुमान 16 मार्च को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी।टॅग्स :फिल्मवेब सीरीजनेटफ्लिक्सजियोmoviesweb seriesNetflixDisneyPlus HotstarAmazon Prime VideoZee EntertainmentJioशेअर :