लाइव न्यूज़ :

Flipkart के नेशनल शॉपिंग डेज सेल में मिल रहे हैं सस्ते में स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 09, 2019 2:32 PM

Flipkart National Shopping Days Sale: 10 अगस्त तक चलने वाली यह सेल Amazon के Freedom Sale को टक्कर दे रही है। सेल के दौरान अगर आप ICICI कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Open in App
ठळक मुद्देयह सेल 8 अगस्त से शुरू हुई है जो कि 10 अगस्त तक चलेगी10 अगस्त तक चलने वाली यह सेल Amazon के Freedom Sale को टक्कर दे रही हैसेल के दौरान ग्राहक पॉपुलर मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविजन सेट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं

Flipkart National Shopping Days Sale: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल शॉपिंग डेज सेल का आगाज हो चुका है। यह सेल 8 अगस्त से शुरू हुई है जो कि 10 अगस्त तक चलेगी। सेल के दौरान ग्राहक पॉपुलर मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविजन सेट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

10 अगस्त तक चलने वाली यह सेल Amazon के Freedom Sale को टक्कर दे रही है। सेल के दौरान अगर आप ICICI कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी लागू होगा।

फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल (Flipkart National Shopping Days Sale) में यूं तो कई ऑफर्स मिल रहे हैं। लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए मोबाइल फोन से संबंधित चुनिंदा ऑफर्स ढूंढ कर निकाले हैं।

Flipkart National Shopping Days Sale- मोबाइल फोन पर मिल रहे बेस्ट ऑफर्स

Vivo Z1 Pro (वीवो ज़ेड1 प्रो)

Vivo Z1 Pro

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान वीवो जेड1 प्रो को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन पर कोई कटौती नहीं की गई है लेकिन अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

आप फ्लिपकार्ट सेल में इस हैंडसेट को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Apple iPhone XS (एप्पल आईफोन Xएस)

फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज़ सेल के दौरान आईफोन एक्सएस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 78,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी असल कीमत 99,900 रुपये है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर 17,999 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा  सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi Not 7 Pro (रेडमी नोट 7 प्रो)

Redmi Not 7 Pro

रेडमी नोट 7 प्रो पर 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यानी कि सेल में यह फोन 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Realme 3 Pro (रियलमी 3 प्रो)

रियलमी 3 प्रो को इस सेल में पहली बार डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन ग्राहक सेल में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीजा जा सकता है।

Google Pixel 3a XL (गूगल पिक्सल 3ए एक्सएल)

गूगल के पिक्सल 3ए एक्सएल को सेल में खरीदने पर 39,999 रुपये में मिलेगा। इसकी असल कीमत 50,000 रुपये हैं। हाल ही में हुई कीमत में कटौती के बाद पिक्सल 3ए एक्सएल की कीमत 40,999 रुपये हो गई थी। सेल के दौरान पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 17,900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Nokia 5.1 Plus (नोकिया 5.1 प्लस)

Nokia 5.1 Plus

नोकिया 5.1 प्लस को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Honor 8X (ऑनर 8एक्स)

फ्लिपकार्ट सेल में एक बार फिर हॉनर 8एक्स हैंडसेट 10,999 रुपये में ही बिक रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके अतिरिक्त 10,500 रुपये की छूट पा सकते हैं।

Black Shark 2 (ब्लैक शार्क 2) (6 जीबी, 128 जीबी)

ब्लैक शार्क 2 गेमिंग स्मार्टफोन को छूट के साथ 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। गेमिंग फोन को भारत में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके 17,900 रुपये की छूट पा सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 7S (रेडमी नोट 7एस)

शाओमी के पॉपुलर रेडमी नोट 7एस को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह कीमत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। रेडमी नोट 7एस हैंडसेट 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है।

टॅग्स :फ्लिपकार्टसेलस्मार्टफोनमोबाइलशाओमीनोकियागूगल पिक्सल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRealme के इस फोन का जलवा, मिनटों में बिके 1 लाख से ज्यादा फोन

कारोबारफोन लेने का बना ले रहें प्लान, तो अभी करें बुक, वरना जून के बाद बढ़ जाएगी कीमत, जानें यहां..

कारोबारफ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने 16 साल बाद बोर्ड से दिया इस्तीफा, नए ई-कॉमर्स वेंचर'ओप्पडूर' को किया शुरू

कारोबारफ्लिपकार्ट ने 5-7 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई, वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के आधार पर होगी छंटनी

कारोबारआपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक? मिनटों में ऐसे लगाएं पता

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाSnapchat down problem: स्नैपचैट हुआ डाउन, फोटो अपलोड करने में आई समस्या, सोशल मीडिया पर आ रही हैं प्रतिक्रिया

टेकमेनियाब्लॉग: असुरक्षित इंटरनेट से जुड़े खतरों की बढ़ती चुनौतियां

टेकमेनिया2024 में लॉन्च होंगे एप्पल के कई नए उत्पाद, आईफोन-16, विजन प्रो, एप्पल वॉच एक्स और नया आईपैड आएंगे बाजार में

टेकमेनियाTRAI Monthly Customer Figures: वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं, 20.44 ग्राहक ने छोड़ दिया साथ, जानें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का हाल

टेकमेनिया2023 में व्हाट्सएप ने भारत में सात करोड़ से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया, ये थे कारण