लाइव न्यूज़ :

फिर दो धड़ों में बंटा मुलायम सिंह का परिवार, छोटी बहू अपर्णा चाचा शिवपाल के साथ, बढ़ी सियासी गर्मियां  

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 14, 2018 09:05 IST

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शिवपाल यादव का कहना था कि हम अपनी पार्टी के साथ छोटे दालों को जोड़ कर कुछ बहेतर करने जा रहे हैं।

Open in App

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह (नेता जी) का परिवार आपसी खींचतान की वजह से पिछले कुछ सालों से सुर्खियों में रहा है। यही वजह समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर शिवपाल यादव ने अपना नया दल समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल की आपस में नहीं बनी और एक-दूसरे से अलग हो गए। गौर करने वाली बात यह है कि अब एक नई सियासत का दौर शुरू हुआ है।

दअसल, शिवपाल यादव अपने बड़े भाई यानि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से अलग नहीं होना चाहते हैं और उन्होंने मुलायम को अपनी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ने तक का ऑफर दे दिया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पिछले शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में शिवपाल और मुलायम एक साथ एक ही मंच पर दिखे।

इसके बाद अब मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव शनिवार को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल के साथ नजर आई हैं और उन्होंने 24 दलों को एकसाथ आने लिए आह्वान किया है। 

शिवपाल के साथ मंच साझा करते हुए अपर्णा यादव ने कहा, 'यहां 24 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी, सब अगर एकसाथ आ जाएं तो वो एक शक्ति बन जाएगी। शक्ति को इकट्ठा करें और इस दल को बल में बदल दें। मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा मजबूत हो, मजबूती के साथ अपने लोकतंत्र को मजूबत करें।' वहीं, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शिवपाल यादव का कहना था कि हम अपनी पार्टी के साथ छोटे दालों को जोड़ कर कुछ बहेतर करने जा रहे हैं। सामान विचारधारा के लोग एक साथ आयेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में उनका सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा।

उससे पहले शुक्रवार को शिवपाल ने कहा था कि उन्हें अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। इधर, मुलाय सिंह भी बेटे और भाई के बीच में कोई अंतर नहीं रखना चाहते हैं। यही कारण है कि मुलायम सिंह ने पिछले महीने अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया, इसके बाद भाई शिवपाल के साथ खड़े नजर आए हैं। 

टॅग्स :शिवपाल यादवमुलायम सिंह यादवउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर

क्राइम अलर्टPilibhit: महिला कांस्टेबल के साथ देवर ने किया रेप, पति ने सैनिटाइजर पीने के लिए किया मजबूर

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा