1 / 7'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल की एक्ट्रेस रहे चुकी मोहिना कुमारी सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)2 / 7मोहिना ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए दी। (फोटो: इंस्टाग्राम)3 / 7इन फोटोज में मोहिना पति सुयश रावत के साथ अपना बेबी बंब फ्लॉन्ट करती हुई दिखी दे रही है। (फोटो: इंस्टाग्राम)4 / 7मोहिना ने फोटोज को शेयक करते हुए लिखा है ‘एक नई शुरुआत की शुरुआत, सभी के साथ खुशखबरी बांटना @suyeshrawat. प्यारी फोटोज के लिए धन्यवाद @shrirangswarge। आपने इसे हमारे लिए इतना खुशी का दिन बना दिया’। (फोटो: इंस्टाग्राम)5 / 7तस्वीरों में मोहिना कुमारी सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)6 / 7मोहिना के फैन्स लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)7 / 7मोहिना कुमारी सिंह ने सुयश रावत से 14 अक्टूबर, 2019 को शादी की थी। (फोटो: इंस्टाग्राम)