1 / 9टीवी एक्ट्रेस रूमा शर्मा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी कई बिकीनी तस्वीरें शेयर की हैं, रूमा की इन सभी तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।2 / 9इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि बोल्डनेस के मामले में रूमा शर्मा ने सबको पीछे छोड़ दिया है।3 / 9रूमा का जन्म 6 अक्टूबर 1995, दिल्ली में हुआ था। रूमा ने अपनी स्कूलिंग लवली पब्लिक स्कूल से की और इसके बाद उन्होंने बीए प्रोग्रामिंग की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की।4 / 9रूमा शर्मा नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा टीनएजर्स ग्रुप से भी पास आउट हैं। उनके खून में एक्टिंग साफ़ नजर आती है।5 / 9महज 6 साल की उम्र में रूमा ने अपना शो किया था। रूमा ने दिल्ली के श्री राम सेंटर ऑडिटोरियम में परफॉर्म किया था।6 / 9रूमा शर्मा बीबीसी वर्ल्ड निर्मित सीरीज जासूस विजय में नजर आ चुकी हैं। एक बच्चे के रूप में, रूमा ने राहुल टोकस के साथ अभिनय किया था।7 / 9रूमा शर्मा ने प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय का कोर्स किया है। बाद में, वह मुंबई चली गई और अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।8 / 9रूमा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।9 / 9रूमा पहली बार टीवी सीरियल 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' में नजर आईं थी।