1 / 8लोकप्रिय टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' की 'भूरी' यानी की सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी कुछ तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)2 / 8सुमोना इन दिनों हिमाचल में वेकेशन एन्जॉय कर रही रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)3 / 8सुमोना चक्रवर्ती स्विमसूट में पूल में पोज देती दिख रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)4 / 8फोटोज को शेयर करते हुए सुमोना कैप्शन में लिखा- 'पहाड़ों से बढ़ता प्यार' (फोटो: इंस्टाग्राम)5 / 8सुमोना की इन वेकेशन फोटोज को फैन्स दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)6 / 8सुमोना ने अपने छोटे पर्दे के करियर की शुरुआत 'कसम से' से की और कई टीवी शो जैसे ' कस्तूरी,' 'नीर भरे तेरे नैना देवी,' 'सपनो से भरे नैना', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कहानी कॉमेडी सर्कस की', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और अन्य शो पर नज़र आ चुकी हैं। 7 / 8सुमोना को 'बर्फी!,' 'किक' और 'फिर से...' जैसी हिंदी फिल्मों में भी देखा गया था। (फोटो: इंस्टाग्राम)8 / 8सुमोना चक्रवर्ती के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)