1 / 6टीवी की हॉट और बोल्ड अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा का खास अंदाज हाल ही में मुंबई के जुहू में पार्टी सेशन के बाद स्पॉट हुआ है।2 / 6क्रिस्टल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कहे ना कहे' से की थी।3 / 6लेकिन क्रिस्टल को सही पहचान टीवी सीरियल 'बेलन वाली बहू' से मिली थी।4 / 6बता दें क्रिस्टल 'क्या दिल में है', 'किस देश में है मेरा दिल', 'बात हमारी पक्की है', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'एक नई पहचान' और 'ब्रह्मराक्षस' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। 5 / 6हाल ही सोशल मीडिया पर क्रिस्टल की कई तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी, इस सभी तस्वीरों में क्रिस्टल का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला था।6 / 6जुहू में पार्टी के दौरान ब्लैक कलर की टी शर्ट और ब्लैक जीन्स के साथ ग्रीन कलर की जैकेट में नजर आ रही हैं।