1 / 8टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर अभिनव शुक्ला ने 21 जून को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।2 / 8 इस खास मौके पर रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था3 / 8इस कपल ने 21 जून साल 2018 को शिमला में शादी रचाई थी4 / 8 रुबीना और अभिनव की शादी पंजाबी और हिमाचली रीति-रिवाज से हुई थीं5 / 8शादी के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे6 / 8 दूल्हा-दुल्हन बने रुबीना और अभिनव के सिंपल लुक ने सबका दिल चुराया था7 / 8रुबीना को चूंकि लाइट्स, कैंडल्स और फ्लावर्स काफी पसंद हैं, इसलिए वेन्यू की सजावट में इसका खूब इस्तेमाल हुआ था8 / 8इस शादी से एक दिन पहले 20 जून को संगीत और सगाई जैसे फंक्शन हुए थे। शादी के सारे फंक्शन कुंवर उदय सिंह के एक हेरिटेज पैलेस में आयोजित किए गए थे।