1 / 8बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के शो होस्ट सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार लेकर आए। 2 / 8वह सबसे पहले मधुरिमा तुली और विशाल सिंह से नाराज नजर आए। 3 / 8इसके बाद उन्होंने शो के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ बहस की। इस दौरान सलमान काफी गुस्से में दिखाई दिए।4 / 8सलमान खान, पारस छाबड़ा की कथित गर्लफ्रेंड अकांक्षा को लेकर एक खुलासा करने वाले होते हैं, तभी पारस उन्हें बीच में टोकते हुए कह रहे हैं कि सर बेकार की बातें न करें। 5 / 8पारस छाबड़ा की बात पर सलमान खान को गुस्सा आ जाता है कि और वो पारस से बोलते हैं कि 'मैं आ जाऊं क्या अपनी पर'।6 / 8सलमान पारस को उनकी अपनी आवाज नीचे रखने के लिए कहते हैं।‘ पारस तुम ना… अपनी आवाज नीची रख। ’7 / 8सलमान खान ने पारस को शहनाज गिल के पापा के बारें में बोलने पर भी जमकर डांट लगाई है।8 / 8इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी ज्यादा चर्चित रहा।