BARC TRP List: 'खतरों के खिलाड़ी 9' के फिनाले एपिसोड ने मारी बाजी, ये सीरियल रहे टॉप 10 लिस्ट में शामिल
By ललित कुमार | Updated: March 16, 2019 15:14 IST2019-03-16T15:14:26+5:302019-03-16T15:14:26+5:30

खतरों के खिलाड़ी 9: जिगर पे ट्रिगर की टैगलाइन के साथ प्रसारित इस शो को रोहित ने होस्ट किया था। इस 9वें सीजन का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था जिसमे खिलाड़ी अक्षय कुमार के एक्शन का डबल डोज देखने को मिला। इस शो के फिनाले एपिसोड को 3.3 रेटिग्स मिली है।

नागिन 3: इसके टीवी का पॉपुलर शो नागिन 3 को दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं, इसी के साथ यह सीरियल 2.6 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर रहा।

कुंडली भाग्य: इस शो की 2.2 रेटिंग रही और यह तीसरे स्थान पर है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला: इस शो को फैंस और दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 2.1 रेटिग्स के साथ यह सीरियल चौथे पायदान पर है।

द कपिल शर्मा शो: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी इस रेटिंग लिस्ट में 2.0 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर है।

सुपर डांसर चैप्टर 3: शिल्पा शेट्टी, गीता मां और अनुराग बासु इस शो में बतौर जज नजर आते हैं। यह शो 2.0 रेटिंग के साथ 6वें पायदान पर है।

कसौटी जिंदगी के: हिना खान का कोमोलिका किरदार दर्शको को खूब भा रहा है। इस हफ्ते यह सीरियल की रेटिंग्स 2.0 है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक और नायरा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसके साथ ही यह सीरियल 8वे नंबर पर है।

तुझसे है राब्ता: इस सीरियल की रेटिंग इस हफ्ते 1.9 रही है और यह नवें नम्बर पर है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: इस कॉमेडी शो को 1.9 रेटिंग्स मिली है। यह सीरियल 10वे नंबर पर है।

















