Google के ये स्पीकर्स मानेंगे आपकी हर बात, अमेजन Echo को देंगे टक्कर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 11, 2018 13:40 IST2018-04-11T13:21:48+5:302018-04-11T13:40:05+5:30

गूगल ने अपने दो प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है।

गूगल ने Google Home और Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिए हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल के ये स्पीकर भारतीय बाजार में पहले से मौजूद अमेजन Echo को टक्कर दे सकता है।

गूगल के दोनों स्पीकर की सेल जल्द ही शुरू हो जाएगी।

वहीं, टेक्नोलॉजी कंपनी अमेजन ने भी कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार मे में ईको, ईको डॉट और ईको प्लस स्मार्ट स्पीकर उतारे थे।

गूगल के असिस्टेंट बेस्ड स्मार्ट स्पीकर की कीमत जहां 9,999 रुपये रखी गई है।

गूगल होम मिनी के लिए यूजर्स को 4,499 रुपये देने होंगे।

दोनों ही स्पीकर शुरुआत में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

इसमें 40 मिलीमीटर ड्राइवर है, एंड्रॉयड 4.4 व इससे ऊपर के वर्ज़न और आईओएस 9.1 व उससे ऊपर के वर्ज़न में यह काम करेगा।

Google Home Mini यह अमजे़न के ईको डॉट जैसा है। यह छोटे कमरे में इस्तेमाल करने के लिए बना है।

ताकि यह एक घर के अलग-अलग लोगों के लिए गूगल होम की सुविधाएं मुहैया करा सके।

















