Hanuman Jayanti 2020: ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, जानें पूजा विधि का तरीका
By संदीप दाहिमा | Updated: April 8, 2020 06:16 IST2020-04-08T06:16:36+5:302020-04-08T06:16:36+5:30

हनुमान जयंती पर सुबह नहा-धोकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। जी

अब एक पवित्र जगह पर बजरंग बली का चित्र या मूर्ती स्थापित करें।

दीए के लिए शुद्ध देसी घी का ही उपयोग करें।

अब हनुमान जी का अभिषेक करके उनपर सिंदूर चढ़ाएं।

ध्यान रहे सिंदूर कभी सूखा न चढ़ाएं। बल्कि तिल के तेल में मिला कर ही चढ़ाएं।

बजरंबली का प्रसाद शुद्ध घी से ही बनाना चाहिए। यदि शुद्ध घी न हो तो आप फल चढ़ाएं।

हनुमानजी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाना चाहिए, लेकिन यदि केसर न हो तो आप कच्ची हल्दी के साथ चंदन मिला कर लगाएं।

हनुमानजी को कमल, गेंदे, सूर्यमुखी के फूल अर्पित करना चाहिए। ये तीनों फूल भगवान को बेहद प्रिय थे।

अब हनुमान चालीसा का पाठ कर धूप, दीप नवैद्य से उनका पूजन करना चाहिए।

हनुमानजी की आराधना हमेशा पवित्र मन से करनी चाहिए। मन में वासना, द्वेष या कपट होने पर पूजा फलीभूत नहीं हो सकती।

















