7th Pay Commission: बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार इन कर्मचारियों को देती है भत्ता, ऐसे करें क्लेम
By स्वाति सिंह | Updated: September 5, 2020 13:49 IST2020-09-05T13:49:02+5:302020-09-05T13:49:02+5:30

7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को दो बच्चों को पढ़ाने का खर्च भी मिलता है।

दरअसल, केंद्र सरकार कर्मचारियों कोबच्चों की शिक्षा के लिए Children Education Allowance रिइम्बर्समेंट की सुविधा देती है।

यह सबसे बड़े जीवित दो बच्चों के लिए है। हालांकि अगर दूसरी संतान जुड़वां है तो पहली संतान के साथ जुड़वां बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा।

यह भत्ता 2250 रुपए प्रति माह है। यानि दो बच्चों के लिए यह रकम 4500 रुपए महीना होगी।

इसका फायदा उठाने के लिए स्कूल के हेड को प्रमाणपत्र देना होगा जिसे दफ्तर में अलाउंस क्लेम के लिए दाखिल करना होगा। प्रमाणपत्र से यह बात लिखी होगी कि बच्चा उस संस्थान का छात्र/छात्रा है और उस साल उसने वहां पढ़ाई की।

इसके लिए स्कूल के हेड के सर्टिफिकेट के साथ कर्मचारी को बच्चे के रिपोर्ट कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और फीस की रसीद भी लगानी होगी।



















