Winter Olympics 2018: तस्वीरों में देखें रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 26, 2018 16:07 IST2018-02-26T16:07:30+5:302018-02-26T16:07:30+5:30

Next

दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ विंटर ओलंपिक खत्म हुए।

इस ओलंपिक में 22 खिलाड़ियों को भेजने वाला उत्तर कारिया एक भी पदक जीतने में कामयाब नहीं हो पाया।

इन ओलंपिक खेलों की 15 स्पर्धाओं में 102 गोल्ड मेडल दांव पर थे।

नॉर्वे के अलावा जर्मनी ने भी 14 गोल्ड जीते हालांकि उसके कुल पदकों की संख्या 31 रही।

कनाडा 11 गोल्ड समेत 29 पदकों के साथ तीसरे जबकि अमेरिका चौथे स्थान पर रहा।

मेजबान दक्षिण कोरिया ने शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में पांच गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ 17 पदक जीते और सातवें पायदान पर रहा।

अमेरिका ने इससे पहले 2010 में कुल 37 मेडल जीते थे। नॉर्वे ने उसे पीछे छोड़ते हुए इस बार 39 पदक जीते।

अगला शीतकालीन ओलम्पिक खेल बीजिंग में होगा। यह पहला मौका होगा, जब शीतकालीन ओलम्पिक खेल एक के बाद एक एशिया में होंगे।

समापन समारोह के लिए खिलाड़ी और अधिकारी प्योंगचांग ओलम्पिक स्टेडियम में एकजुट हुए।