आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में किया कमाल, रच दिया भारत के लिए नया इतिहास
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 10, 2018 13:20 IST2018-01-10T13:11:42+5:302018-01-10T13:20:18+5:30

भारत की आंचल ठाकुर स्कीइंग में इंटरनेशनल मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

आंचल ने ये कमाल तुर्की में आयोजित स्कीइंग अल्पाइन एजेर 3200 कप में ब्रॉन्ज जीतते हुए किया।

आंचल ने फेडरेशन इंटरनेशनल डि स्की (FIS) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता

आंचल ने स्कीइंग की ट्रेनिंग अपने पिता और ओलंपियन हीरा लाल से हासिल की है।

आंचल के पिता का कहना है कि सरकार से उनकी बेटी को स्कीइंग के लिए आर्थिक मदद नहीं मिली।

















