Uttarakhand में Gram panchayat चुनाव की मतगणना जारी, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: October 21, 2019 12:34 IST2019-10-21T12:16:07+5:302019-10-21T12:34:32+5:30

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के परिणाम के लिए आज मतगणना जारी है।

89 विकास खंडों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुआ।

मालूम हो कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे।

अंतिम चरण में 60.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास खंड बागेश्वर में ग्राम प्रधान का पहला परिणाम घोषित हुआ है।

यहां ग्राम सभा रिखड़ी से भगवती प्रसाद, धारी-दो से कमला देवी विजय हुए हैं।

ग्राम सभा बनेगांव से सूरज कुमार, सानीउडियार से बसंती देवी व धपोलसेरा से उमेश सिंह विजयी हुए हैं।

















