Mumbai Rain: भारी बारिश, रेलवे ट्रैक डूबे, यातायात ठप, अलर्ट जारी, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 9, 2021 15:52 IST2021-06-09T15:49:26+5:302021-06-09T15:52:53+5:30

Next

इस साल मानसून के मौसम की पहली बारिश से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिसके बाद यातायात पुलिस ने चार सबवे को बंद कर दिया।

कहीं-कहीं बाइक सवारों को भी मजबूरी में वाहन को सड़क पर ही छोड़ना पड़ा।

शहर की पुलिस ने मुंबई के लोगों से अपील की है कि वह बिना कारण घर से बाहर न निकलें और जलजमाव वाले इलाक़ों में जाने से बचें।

बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर वाहन कम थे लेकिन मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के चालक जलजमाव वाले कुछ स्थानों पर वाहन आगे ले जाने में असमर्थ हो गए।

मोटरसाइकिल सवारों के लिए मिलान, खार, अंधेरी और मलाड सबवे को जलजमाव की वजह से यातायात पुलिस ने बंद कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (यातायात : पश्चिमी उपनगर) सोमनाथ घार्गे ने बताया, ‘‘ इन स्थानों पर क़रीब दो फुट तक जलजमाव की वजह से हमने सबवे बंद कर दिये। हालांकि एस वी रोड, लिंकिंग रोड और पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों का परिचालन सुगम रहा। अब तक कहीं जाम की स्थिति नहीं है।’’

मानसून के कारण देश की वित्तीय राजधानी और उसके उपनगरों में सुबह भारी बारिश हुई जिससे जन-जीवन प्रभावित हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से पड़ोसी ठाणे और नवी मुंबई में वाशी तक जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को, रेलवे की कुछ पटरियों के जल भराव की वजह से पानी में डूब जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। (सभी फोटो- एनएआई)