किसी महल से कम नहीं मुकेश अंबानी का 'एंटीलिया', दुनिया के महंगे घरों में होती है गिनती
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 30, 2020 10:19 IST2020-05-30T10:14:35+5:302020-05-30T10:19:41+5:30

रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी अपने काम के साथ अपने घर एंटीलिया को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं।

एंटीलिया बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया का सबसे महंगा घर है, जोकि मुंबई के एक पोश इलाके में स्थित है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मुकेश अंबानी ने अपने घर के निर्माण में लगभग 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर एंटीलिया रखा है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मुंबई के अल्टामाउंट रोड में एंटीलिया को बनाया गया है, जिसकी प्रति स्क्वेयर फुट की कीमत 80,000 से 85,000 रुपए है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मुकेश अंबानी के घर में 600 से अधिक कर्मचारी इसकी देख-रेख के लिए काम करते हैं। एंटीलिया 400,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

एंटीलिया 27 मंजिला इमारत है, जिसे पर्किन्स एंड विल ने लीटन होल्डिंग्स के साथ मिलकर बनाया था। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया संसाधनों और सुविधाओं का समावेश है, जो वास्तविकता के दायरे से परे है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

एंटीलिया में एक निजी फिल्म थियेटर है जहां 50 लोग आराम से किसी फिल्म का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां एक सलून, हेलीपैड, बड़ा मंदिर और एक आइसक्रीम पार्लर भी है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

















