गाड़ियो मे हॉर्न की जगह होगा भारतीय संगीत, नितिन गडकरी कर रहे नया कानून बनाने की योजना

By वाणी श्रीवास्तव | Updated: October 5, 2021 17:51 IST2021-10-05T17:41:49+5:302021-10-05T17:51:43+5:30

Next

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं जिसके तहत वाहनों के हॉर्न के रूप में भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गडकरी ने एबुलेंस के सायरन को भी बदलने की बात कही है।आगे गडकरी ने कहा कि उन्होंने लाल बत्ती बंद कर दी है। अब इन सायरन को भी खत्म करना चाहता हूं। गडकरी एम्बुलेंस और पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ‘एक कलाकार ने आकाशवाणी के लिए एक धुन बनाया, जिसे सुबह-सुबह बजाया गया। मैं एम्बुलेंस के लिए उस धुन का उपयोग करने के बारे मे सोच रहा ताकि लोग सुखद महसूस करे।