IAF प्रमुख बीएस धनोआ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन ने MiG-21 में भरी उड़ान, तस्वीरों में देखें

By स्वाति सिंह | Updated: September 2, 2019 15:48 IST2019-09-02T15:48:36+5:302019-09-02T15:48:36+5:30

Next

भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने सोमवार (02 सितंबर) को एक साथ लड़ाकू विमान मिग-21 से उड़ान भरते नजर आए।

अभिनंदन उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मिग 21 बाइसन विमान से पाकिस्तान का अत्याधुनिक विमान एफ-16 मार गिराया था।

इस साल फरवरी में पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने के बाद, अभिनंदन वर्द्धमान ने मिग 21 विमान फिर से उड़ाना शुरू कर दिया है।

वर्द्धमान ने करीब छह महीने बाद फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने शुरू किए।

27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई द्वंद्व के दौरान उनका विमान गिरा दिया गया था और विमान में से निकलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे।

36 साल के पायलट ने पाकिस्तानी विमानों के साथ आसमान में हुई लड़ाई में अपने मिग 21 बाइसन विमान से पाकिस्तान का अत्याधुनिक विमान एफ-16 मार गिराया था।

इसके बाद उनके मिग 21 को मार गिरा दिया गया था। वह विमान से सुरक्षित निकल गए थे लेकिन पेराशूट से पाकिस्तानी क्षेत्र में उतरे थे जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था।