ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर अमृतसर में कड़ी सुरक्षा, पुलिस रख रही है चप्पे-चप्पे पर नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2019 13:45 IST2019-06-06T13:45:08+5:302019-06-06T13:45:08+5:30

Next

इतिहास में 6 जून का दिन सिखों को एक गहरा जख्म देकर गया। इस दिन स्वर्ण मंदिर में सेना का आपरेशन ब्लूस्टार खत्म हुआ।

इस घटना की बरसी से पहले शहर में 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए और पुलिस संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रख रही है।

पुलिस को आशंका थी कि सिख कट्टरपंथियों द्वारा स्वर्ण मंदिर परिसर में परेशानी पैदा की जा सकती है।

सेना ने स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार अभियान चलाया था।

हालांकि, गुरुवार को स्वर्ण मंदिर में काफी हलचल भी दिखी और दो गुट आपस में भिड़ गये। बहरहाल, अमृतसर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बायपास सहित शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

छह जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के पहले कई इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया और सीसीटीवी कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाके की निगरानी की जा रही है।

ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान स्वर्ण मंदिर में मुख्य पूजनीय स्थल हरमंदिर साहिब की तरफ बढ़ती सेना का जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने जमकर विरोध किया और इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। भारी खूनखराबे के बीच अकाल तख़्त को भारी नुकसान पहुंचा और कई सदियों में पहली बार ऐसा हुआ कि हरमंदिर साहिब में गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ नहीं हो पाया।