PM Modi Plogging Mamallapuram Beach: नरेंद्र मोदी ने ममल्लापुरम के बीच पर कुछ इस अंदाज में की सैर, देखें फोटो
By संदीप दाहिमा | Updated: October 12, 2019 12:50 IST2019-10-12T11:08:50+5:302019-10-12T12:50:18+5:30

PM Modi इन तस्वीरों में Mamallapuram के बीच पर सुबह की सैर का लुफ्त उठाते दिख रहें हैं।

साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के तटीय कस्बे महाबलिपुरम में बीच पर स्वच्छता अभियान भी चलाया।

बीच पर पीएम मोदी सुबह-सुबह सफाई करते दिखें।

ये सफाई अभियान तकरीबन आधे घंटे तक चला।

ट्विटर पर My PM ट्रेंड कर रहा है, और इस ट्रेंड के साथ लोग पीएम मोदी की तरीफ भी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने लिखा कि हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ सुथरे हैं।

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात ममल्लापुरम में हुई थी।

प्रधानमंत्री फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में ही हैं, जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है।

















