Delhi Blast: धमाके से आसपास खड़े वाहनों के परखच्चे उड़ गए, हाई अलर्ट जारी...

By संदीप दाहिमा | Updated: November 10, 2025 20:46 IST2025-11-10T20:43:42+5:302025-11-10T20:46:35+5:30

Next

राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसपास मौजूद कई वाहनों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों की खिड़कियां टूट गईं और भीड़भाड़ वाले इलाके के आसपास की इमारतों में भी इसकी आवाज सुनी गई।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-एक के पास खड़ी एक कार में हुआ।

इसकी तीव्रता काफी अधिक थी। इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है। विस्फोट के दृश्यों में जलती हुई कारों से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया। विस्फोट के कारण आसपास खड़े कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।