इस शादी सीजन, मेंहदी और संगीत में भी दिखें हॅाट, चुनें ये पोशाक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 18:25 IST2017-12-16T17:34:04+5:302017-12-16T18:25:52+5:30

शादी में हॅाट दिखना हो तो चुनें विराट और अनुष्का शर्मा के वेडिंग ड्रेस डिजाइनर सब्यसांची मुर्खजी के शादियों के कलेक्शन को

वसंत लक्ष्मी कलेक्शन से निकली हैंड मेड कांजीवरम साड़ी

इस शादी सीजन अपने साड़ियों में शामिल करें कांजीवरम की बेहतरीन साड़ीयां

साड़ियों के कलेक्शन में सबसे खास यह साड़ी है कांजीवरम की इस साड़ी में बॅार्डरों पर बारीकी से काम किया गया है।

हैंड इब्राइडरी कुर्ता और सिल्क मटका शरारा के साथ बादला दुप्पटा।

सिल्क मटका कुर्ता के साथ हैंड इब्राइडरी ब्लाउज




















