27 अक्टूबर: शेयर बाजार में गुरुवार को उछाल, सेंसेक्स 212 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 80 अंक मजबूत

By संदीप दाहिमा | Updated: October 27, 2022 19:34 IST2022-10-27T19:30:39+5:302022-10-27T19:34:57+5:30

Next
Share market today | share-market-today | Latest business Photos at Lokmatnews.in

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच धातु, रियल्टी एवं ऊर्जा शेयरों में जोरदार लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,756.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 415.98 अंक यानी 0.69 प्रतिशत तक उछल गया था।

stock market live update | stock-market-live-update | Latest business Photos at Lokmatnews.in

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच धातु, रियल्टी एवं ऊर्जा शेयरों में जोरदार लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,756.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 415.98 अंक यानी 0.69 प्रतिशत तक उछल गया था।

sensex share price | sensex-share-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 80.60 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और यह 17,736.95 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में बुधवार को ‘दिवाली बलिप्रतिपदा’ के अवसर पर कारोबार बंद रहा था। कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘मासिक वायदा एवं विकल्प के निपटान के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।

share market news stock market news today | share-market-news-stock-market-news-today | Latest business Photos at Lokmatnews.in

लेकिन धातु, रियल्टी और तेल एवं गैस कंपनियों में तेज खरीदारी होने से घरेलू बाजारों ने बढ़त का सिलसिला कायम रखा। भारत की वृद्धि संभावनाओं को लेकर निवेशकों के सकारात्मक बने रहने से बाजार वैश्विक चुनौतियों के बावजूद बढ़त दर्शा रहा है।’’ सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील ने सर्वाधिक 3.02 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इसके अलावा पावर ग्रिड, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाइटन, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब और एनटीपीसी भी लाभ कमाने में सफल रहे। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

nifty share price nse share price | nifty-share-price-nse-share-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि रियल्टी, धातु, तेल एवं गैस और ऊर्जा क्षेत्रों के सूचकांकों में अधिक तेजी देखी गई जबकि आईटी सूचकांक सर्वाधिक नुकसान में रहा। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 0.44 प्रतिशत की बढ़त पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत के लाभ में रहा। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘अक्टूबर महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के अंतिम दिन निफ्टी एक दायरे में कारोबार करता रहा और अंत में ऊपरी स्तर के करीब जाकर बंद हुआ।’’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान के निक्की और चीन के शंघाई कम्पोजिट गिरावट पर रहे।

27 october share market | 27-october-share-market | Latest business Photos at Lokmatnews.in

यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में मिली-जुली स्थिति में कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट 0.13 प्रतिशत बढ़त के साथ 95.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 247.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।