Share Market: बाजार में छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स 142 अंक और टूटा

By संदीप दाहिमा | Published: February 24, 2023 07:47 PM2023-02-24T19:47:35+5:302023-02-24T19:51:02+5:30

Next

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरों को और बढ़ाने की आशंका के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक शुक्रवार को कारोबार के दौरान अपनी शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सके और बीएसई सेंसेक्स करीब 142 अंक टूटकर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की ताजा निकासी और एचडीएफसी के दोनों शेयरो में बिकवाली के दबाव से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। शेयरखान बीएनपी परिबास के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया ने कहा, ''निफ्टी में सकारात्मक शुरुआत हुई, लेकिन यह ऊपरी स्तर पर टिक नहीं सका और कारोबार आगे बढ़ने के साथ सूचकांक लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''घरेलू बाजार में मोटे तौर पर आत्मविश्वास की कमी दिख रही है। वैश्विक बाजारों में बढ़त के बावजूद घरेलू बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज हुई। एफआईआई द्वारा घरेलू बाजार में बिकवाली जारी है।'' बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.17 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.15 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेंसक्स में महिंद्रा और महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरने वाले प्रमुख शेयर थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त रही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''घरेलू बाजार में मोटे तौर पर आत्मविश्वास की कमी दिख रही है। वैश्विक बाजारों में बढ़त के बावजूद घरेलू बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज हुई। एफआईआई द्वारा घरेलू बाजार में बिकवाली जारी है।'' बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.17 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.15 प्रतिशत की गिरावट आई।

क्षेत्रवार बात करें तो धातु में 2.39 प्रतिशत, जिंस में 1.17 प्रतिशत, वाहन में 0.99 प्रतिशत, रियल्टी में 0.70 प्रतिशत, एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों) में 0.40 प्रतिशत और बिजली में 0.38 प्रतिशत की गिरावट हुई। दूसरी ओर ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, तेल और गैस सूचकांक बढ़त में बंद हुए। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

दूसरी ओर जापान के निक्की में बढ़त रही। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़कर बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत पर चढ़कर 82.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,417.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।