Indore Murder: रात 2 बजे मौत ने दी दस्तक, फुटपाथ पर हुआ 'बीड़ी' विवाद और बुजुर्ग को मिली मौत

By धीरज मिश्रा | Published: May 16, 2024 11:03 AM2024-05-16T11:03:20+5:302024-05-16T11:05:42+5:30

Indore Murder: रात 2 बजे फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग के पास मौत ने दस्तक दी। गहरी नींद में सो रहे बुजुर्ग के पास एक व्यक्ति आया। बुजुर्ग को नींद से जगाया।

Madhya Pradesh Indore Manohar Karan Beedi footpath Hospital murder | Indore Murder: रात 2 बजे मौत ने दी दस्तक, फुटपाथ पर हुआ 'बीड़ी' विवाद और बुजुर्ग को मिली मौत

फाइल फोटो

Highlights'बीड़ी' देने से इनकार करने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गईयह घटना 12 और 13 मई की मध्यरात्रि को किबे कंपाउंड में फुटपाथ पर हुईदो दिनों तक संघर्ष करने के बाद एमवाय अस्पताल में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया

Indore Murder: रात 2 बजे फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग के पास मौत ने दस्तक दी। गहरी नींद में सो रहे बुजुर्ग के पास एक व्यक्ति आया। बुजुर्ग को नींद से जगाया। जब बुजुर्ग जाग गया तो उससे पूछा क्या तुम्हारे पास बीड़ी है। मुझे बीड़ी चाहिए, बहुत तलब लगी है। रात दो बजे नींद से जगाने पर बुजुर्ग ने कहा नहीं मेरे पास बीड़ी नहीं है। इस पर उसने दोबारा कहा कि मुझे बीड़ी चाहिए दो। बुजुर्ग ने फिर मना कर दिया। इस पर बीड़ी मांगने वाले शख्स को गुस्सा आया। गुस्सा इतना ज्यादा कि उसने गुनाह कर डाला।

शख्स ने पास में पड़े डंडे से बुजुर्ग के सिर पर जोरदार हमला किया। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। बीड़ी के लिए हत्या करने का यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रकाश में आया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, छोटी ग्वालटोली पुलिस सर्कल में दूसरे व्यक्ति को 'बीड़ी' देने से इनकार करने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना 12 और 13 मई की मध्यरात्रि को किबे कंपाउंड में फुटपाथ पर हुई। लगभग दो दिनों तक संघर्ष करने के बाद मंगलवार रात एमवाय अस्पताल में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

मृतक बुजुर्ग की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मनोहर के रूप में हुई है, जो इलाके में इधर-उधर घूमता रहता था और फुटपाथ पर सोता था। वहीं, आरोपी की पहचान करण के रूप में हुई है। करण ने मनोहर से उसे बीड़ी देने के लिए कहा और मनोहर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उनके बीच बहस शुरू हो गई और करण ने मनोहर के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।

उन्हें उनके एक परिचित ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतक का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को मौत के कारण का उल्लेख करने वाली संक्षिप्त पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस भरोसा दिला रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: Madhya Pradesh Indore Manohar Karan Beedi footpath Hospital murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे