आईसीआईसीआई बैंकः ‘आईमोबाइल पे’ लॉंच, जानिए क्या-क्या हैं सुविधाएं, एक ऐप से कई काम...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 7, 2020 17:03 IST2020-12-07T16:59:43+5:302020-12-07T17:03:57+5:30

Next

निजी क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को अपनी नयी मोबाइल बैंकिंग ऐप पेश की।

नयी ऐप बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करती है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि नयी मोबाइल बैंकिंग ऐप का नाम ‘आईमोबाइल पे’ होगा।

इस ऐप पर किसी भी बैंक के ग्राहक अपने खाते को जोड़ सकते हैं और यूपीआई खाता बनाकर भुगतान करना शुरू कर सकते हैं।

साथ ही इस ऐप से खरीदारी, दूसरे खाते में पैसे भेजने या मोबाइल वॉलट में पैसे डालने, बिल जमा करने और ऑनलाइन रिचार्ज करने का काम भी कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप पर कई त्वरित बैंकिंग सेवाओं जैसे कि बचत खाता खोलना, निवेश, ऋण, क्रेडिट कार्ड, उपहार कार्ड और यात्रा कार्ड जैसी सेवाओं का भी लाभ ले सकते हैं।  (सभी फाइल फोटो)