28 अक्टूबर: आज सोने का भाव क्या है, सोने और चांदी की कीमत में गिरावट, जानें आज का रेट
By संदीप दाहिमा | Updated: October 28, 2022 18:12 IST2022-10-28T18:09:22+5:302022-10-28T18:12:55+5:30

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 105 रुपये की गिरावट के साथ 50,889 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,994 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 58,336 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार के आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में चार पैसे की तेजी रही। इसका कारण विदेशों में डॉलर का कमजोर होना और घरेलू शेयर बाजार में तेजी का होना था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,653.25 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 19.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बैंक आफ जापान और ईसीबी नीतिगत फैसलों के बाद डॉलर में तेजी लौटने के बाद कॉमेक्स में सोने का पिछला हाजिर भाव 1,653.25 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।’’

















