लद्दाख में हिंसक टकराव पर CAIT ने उठाया बड़ा कदम, 3,000 चीनी उत्‍पादों के बहिष्‍कार का किया आह्वान

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 17, 2020 10:51 IST2020-06-17T10:51:31+5:302020-06-17T10:51:31+5:30

Next

लद्दाख की गलवानी घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश आक्रोशित है।

ऐसे में 3,000 चीनी उत्‍पादों के बहिष्‍कार का कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने आह्वान किया है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएआईटी ने कहा कि उसका उद्देश्य दिसंबर 2021 तक चीनी माल के आयात को 13 बिलियन डॉलर या लगभग 1 लाख करोड़ रुपये कम करना है। बता दें कि वर्तमान स्थिति में भारत चीन से सालाना लगभग 5.25 लाख करोड़ रुपये, यानी 70 बिलियन डॉलर का सामान आयात करता है।

CAIT के एक बयान के अनुसार, 'पहले चरण में कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने 500 से अधिक व्यापक श्रेणियों का चयन किया है, जिसमें 3,000 से अधिक आइटम शामिल हैं जो भारत में भी स्वदेशी रूप से बनाए जाते हैं, लेकिन सस्ते वस्तुओं के प्रलोभन के कारण, ये अब तक चीन से आयात किए जा रहे थे।' (फोटो सोर्स- CAIT)

कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने इस मामले में कहा, 'जिन वस्तुओं की लिस्ट तैयार हुई है, उनके विनिर्माण के लिए किसी भी परिष्कृत तकनीक की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, अगर किसी तकनीक का इस्तेमाल भले वे (चीन) करते हों, भारत के पास भी अच्छी तकनीक हैं। इसलिए भारत में निर्मित वस्तुओं का उपयोग चीनी सामानों के स्थान पर बहुत आसानी से किया जा सकता है, जो इन वस्तुओं के लिए चीन पर भारत की निर्भरता को कम करेगा।'